सोनम ने `कोलावरी डी` फेम धनुष को मारा थप्‍पड़।

सोनम ने `कोलावरी डी` फेम धनुष को मारा थप्‍पड़।

सोनम ने `कोलावरी डी` फेम धनुष को मारा थप्‍पड़। ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : प्रसिद्ध `कोलावरी डी` गाने के सिंगर और मेगास्‍टार रजनीकांत के दामाद धनुष के. राजा को हाल में एक अजीबोगरीब परेशानी से गुजरना पड़ा। अभिनेत्री सोनम कपूर ने सार्वजनिक तौर पर उन्‍हें एक थप्‍पड़ मारा, जिसके बाद देश भर की मीडिया में छा गया!

हालांकि, जब वास्‍तविकता में इस खबर की सच्‍चाई को जानने में जुटे तो यह एक फिल्‍म `रांझना` के हिस्‍से में फिल्‍माया गया है। जब वह बनारस में एक भीड़-भाड़ वाली जगह पर इस फिल्‍म की शूटिंग कर रहे थे, तभी यह दृश्‍य फिल्‍माया गया। जिसमें सोनम कपूर ने थप्‍पड़ मारने वाले शॉट को दिया।

फिल्‍म के इस दृश्‍य में सोनम एक स्‍कूली लड़की की तरह नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी दो चोटियां बनी हैं। वहीं, धनुष ने भी स्‍कूल ड्रेस पहन रखा है।

रांझना के बारे में कहा जा रहा है कि यह सोनम के लिए काफी उम्‍मीद भरी फिल्‍म है, जिसमें वह अपनी भूमिका को लेकर काफी संजीदा हैं।

First Published: Thursday, September 6, 2012, 15:33

comments powered by Disqus