सोनम ने लिया सल्लू के कैटरीना से बड़ा पंगा

सोनम ने लिया सल्लू के कैटरीना से बड़ा पंगा

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड में सोनम कपूर की चर्चा जितनी फिल्मों में अभिनय को लेकर नहीं होती उससे कहीं अधिक उनके बड़बोलेपन की होती है। सोनम की मानें तो उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके बड़बोलेपन से किसकी भावनाओं को ठेस पहुंचती है किसको नहीं। वह हमेशा अपनी मर्जी के हिसाब बोलना या कहें तो जीना पसंद करती हैं। यहां तक कि वे अपने बेहद करीबियों के बारे में भी मीडिया के सामने बोलने से कभी नहीं हिचकिचाती हैं।

इस बार `आयशा` गर्ल के निशाने पर हैं उनकी साथी अभिनेत्री और सल्लू की महबूबा कैटरीना कैफ जिसपर सोनम ने जुबानी हमले किए हैं। कैटरीना कैफ की प्रतिबद्घता पर सवाल उठाते हुए सोनम ने कहा है कि आपको कुछ बातों के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए और कुछ चीजों को करने के लिए शर्मिंदगी भी उठानी चाहिए। सोनम कहती है कि वह कैटरीना को फूलों का गुलदस्ता देना चाहती हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि कैटरीना यह सब कैसे कर लेती हैं।

सोनम कपूर ने कैटरीना कैफ के काम पर भी उंगली उठाई है। सोनम का कहना है कि वह कैटरीना की तरह वाहियात रोल नहीं कर सकती। मुझे जब फिल्म का ऑफर मिलता है तो उसमें हमारी पसंदगी या नापसंदगी का ख्याल रखा जाता है। लेकिन कैटरीना इस मामले में मेरा मुकाबला नहीं कर सकतीं। सोनम ने कहा कि कैटरीना को मैं बिल्कुल भी पसंद नहीं करती।

सोनम के इस तीर से सेलिब्रिटी लेखिका शोभा डे और कैट की पूर्व प्रेमी रणबीर कपूर को निश्चित रूप से धक्का पहुंचा होगा। शोभा डे अक्सर कैटरीना की भूमिका को लेकर काफी सकारात्मक टिप्पणी करती रहती हैं। बॉलीवुड में इस बात की चर्चा जोर-शोर से हो रही है कि सोनम ने सल्लू की महबूबा से पंगा लेकर ठीक नहीं किया।

First Published: Saturday, June 2, 2012, 16:49

comments powered by Disqus