सोनाक्षी के पास 2013 में कई अहम फिल्में

सोनाक्षी के पास 2013 में कई अहम फिल्में

सोनाक्षी के पास 2013 में कई अहम फिल्मेंमुम्बई : `राउडी राठौर`, `सन ऑफ सरदार` और `दबंग-2` जैसी फिल्मों के 2012 में सफल होने के बाद अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के लिए 2013 काफी उम्मीदों से भरा है।

25 वर्षीय अभिनेत्री ने यहां सोमवार को स्माइल एनजीओ में दबंग-2 की सफलता का जश्न मनाते हुए कहा, ‘2013 में मेरे पास लुटेरा, वंस अपोन ए टाइम इन मुम्बई-2 जैसी फिल्में हैं.. मैं बुल्लेट राजा, रैम्बो राजकुमार की शूटिंग प्रभुदेवा और शाहिद (कपूर) के साथ करने जा रही हूं। मैं थुप्पक्की के रीमेक में भी काम करुंगी। मेरा हाथ भरा हुआ है।’

लुटेरा में सोनाक्षी रणवीर सिंह के साथ, वंस अपोन ए टाइम इन मुम्बई-2 में अक्षय कुमार के साथ और बुलेट राजा में वह सैफ अली खान के साथ काम करेंगी।

उन्होंने कहा, ‘अच्छा महसूस होता है। मैंने हमेशा मेहनत की है और जब आपकी मेहनत के कारण लोग आपको पसंद करते हैं तो अच्छा लगता है।’(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 21:28

comments powered by Disqus