सोनाक्षी -सलमान के रिश्ते में आई खटास!

सोनाक्षी-सलमान के रिश्ते में आई खटास!

सोनाक्षी-सलमान के रिश्ते में आई खटास! ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: यह सभी जानते हैं कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा को फिल्म दबंग के जरिए फिल्मों में ब्रेक दिया था और मेंटर बनकर बॉलीवुड में उनका पैर जमाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट में अब कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रह गए है। खबरों के मुताबिक दोनों के रिश्तों में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

सोनाक्षी सिन्हा यूं तो सलमान खान की फिल्मों (दबंग-2) के अलावा सलमान कैंप की कई गतिविधियों से जुड़ी रही है लेकिन सोनाक्षी ने कई बार इस बात को जोर देकर कहा कि वह एक अदाकारा है और किसी भी कैंप से नहीं जुड़ी है।

अब खबर यह है कि सोनाक्षी और सलमान के बीच रिश्तों में वह गर्मजोशी नहीं रह गई है। ऐसा कुछ है जिसकी वजह से दोनों ने थोड़ी दूरी बना ली है। इस दरार के लिए जिस बात का हवाला दिया जा रहा है, वह है सलमान के छोटे भाई सोहैल खान की सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग से सोनाक्षी को हटाया जाना।

पहले सोहैल खान की सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का चेहरा सोनाक्षी हुआ करती थी और बाद में उन्हें हटाकर कंगना राणाउत को ले लिया गया। सीसीएल ने भी सोनाक्षी के सीसीएल से आगे कोई नाता नहीं रहने के खबर की पुष्टि की थी। लेकिन सोनाक्षी के प्रवक्ता ने इस बात का खंडन किया। हालांकि इन रिश्तों के इस तथाकथित धुंध पर ना तो सलमान ने कुछ कहा है और ना ही सोनाक्षी ने।

First Published: Thursday, January 17, 2013, 11:19

comments powered by Disqus