Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 12:51
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जब अपनी पहली फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में कदम रखा तो उसी समय लोगों ने उनकी चेहरे की तुलना अभिनेत्री रीना रॉय से की लेकिन रीना ने अब इस बारे में सफाई दी है।
रीना रॉय से सोनाक्षी की तुलना करने के पीछे एक कारण यह है कि गुजरे जमाने में रीना रॉय और शत्रुघ्न के बीच काफी करीबी रिश्ते माने जाते थे।
अपने पूर्व पति एवं पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से अलग होने के बाद अपनी पुत्री सनम के साथ रहने वाली रीना रॉय इस बात से जरा भी इत्तेफ़ाक नहीं रखती कि उनका चेहरा सोनाक्षी से क्यों मिलता है।
वास्तव में एक दैनिक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में रॉय ने कहा कि सोनाक्षी का चेहरा उनकी माता पूनम सिन्हा से मिलता है।
इसके अलावा रॉय ने कहा कि ‘दबंग’ में सलमान खान ने सोनाक्षी को एक खास भारतीय लुक दिया था और सोनाक्षी से उनका चेहरा मिलने का यह एक कारण हो सकता है।
रीना ने कहा, मैंने जब ‘जख्मी’ किया तो मुझे आशा पारिख और नासिर हुसैन की पुत्री बुलाया गया। उन्होंने कहा, फिल्म इंडस्ट्री में तो यह सिलसिला चलता रहता है और कुछ दिन बाद बात खत्म हो जाती है।
First Published: Saturday, October 13, 2012, 20:04