Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 11:24

मुंबई : निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की अगली फिल्म ‘लुटेरे’ में साथ नजर आने वाले अभिनेता रणबीर सिंह और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने दोनों के बीच नजदीकियां बढने की खबरों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके बीच के रिश्ते पूरी तरह से पेशवर हैं।
‘दबंग’ के लिए मशहूर सोनाक्षी ने रणबीर की तारीफ की थी और उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने एक चैट शो में यहां तक कहा कि वह ‘बैंड बाजा बारात’ के अभिनेता के साथ डेटिंग करना पसंद करेंगी, जिसने इन अफवाहों को हवा दी।
टोरंटों में इस साल आइफा अवॉर्ड समारोह में भी दोनों ने मंच पर शानदार प्रस्तुति दी थी और दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री नजर आई थी। बहरहाल कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि सोनाक्षी रणबीर के कुछ ज्यादा ही दोस्ताना व्यवहार से परेशान हो गईं थीं और उन्होंने उन्हें नजरअंदाज करना शुरु कर दिया था। रणबीर ने इससे इनकार किया है।
अभिनेता ने बुद्धवार शाम कहा, सोनाक्षी के साथ मेरे रिश्ते पूरी तरह से पेशेवर हैं। मैंने उनके साथ एक फोटो शूट किया है। हमने आइफा अवॉर्ड में साथ नृत्य प्रस्तुति दी। हमारे बारे में बढ़ा-चढ़ा कर लिखा या कहा जा रहा है।
रणबीर ने कहा, मुझे नहीं पता ये खबरें कहां से आ रहीं हैं। शायद हम एक ही क्षेत्र में हैं क्योंकि एक ही साल में फिल्मी करियर की शुरुआत की। आप समान आयु के हों, तो ये बातें उठतीं ही हैं। इस बीच सोनाक्षी ने कहा, हां मैंने रणबीर की उनके काम और सभी के लिए तारीफ की थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 16:54