Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 18:35
मुंबई : टेलीविजन कार्यक्रम बिग बॉस के घर से शनिवार रात मॉडल एवं अभिनेत्री सोनाली नागराजन बाहर हो गईं। इस सप्ताह बाहर जाने वालों की सूची में सोनाली को नामांकित किया गया था। उनके साथ अमर उपाध्याय भी नामांकित हुए थे, लेकिन दर्शकों के मत के आधार पर वह सुरक्षित रह गए।
घर से बाहर आने के बाद सोनाली ने कहा, ‘मैं घर से बाहर आकर बहुत निराश हूं। मैं भीतर अच्छा वक्त बिता रही थी। मेरे पास घर से जुड़ी कई यादें हैं।’ वर्ष 2003 में मिस इंडिया इंटरनेशनल में शिरकत कर चुकीं सोनाली घर से बेघर होने वाली 11वीं प्रतियोगी हैं। इस कार्यक्रम के 10 सप्ताह हो चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 00:05