Last Updated: Monday, October 10, 2011, 10:46
मुंबई: महिला कुश्ती में दम खम दिखा कर ख्याति पाने वाली सोनिका कालीरमण ने आजकल टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलटी शो ‘बिग बॉस’ के घर को स्वेच्छा से अलविदा कह दिया.
सोनिका ने अपने गर्भ में पल रहे छह महीने के शिशु के साथ पिछले हफ्ते ‘बिग बॉस’..5 में प्रवेश किया था.
‘बिग बॉस’ के घर में फसादी माहौल को लेकर चैनल के अधिकारियों ने सोनिका को कार्यक्रम छोड़ने का मौका दिया, जिसे उन्होंने खुशी से स्वीकार कर लिया.
उन्होंने अपने साथी प्रतिभागियों के सामने खुशी से इस बात की घोषणा की कि वह अपने पति और परिवार के साथ शांति से रहने के लिए घर लौट रही है. कार्यक्रम के उनके साथियों ने शुभकामनाओं के साथ उन्हें विदाई दी.
एक ओर, जहां सोनिका ने इस कार्यक्रम को अलविदा कहा, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के एक मात्र पुरूष प्रतिभागी और बॉलीवुड कलाकार शक्ति कपूर का साथ देने के लिए अमर उपाध्याय को इसमें शामिल किया गया है.
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 10, 2011, 16:39