सोशल मीडिया के `बिग बॉस` बनकर दबंग बन गए हैं सलमान खान!

सोशल मीडिया के `बिग बॉस` बनकर दबंग बन गए हैं सलमान खान!

सोशल मीडिया के `बिग बॉस` बनकर दबंग बन गए हैं सलमान खान!ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: 2009 में सलमान खान की फिल्म वांटेड उनके लिए कमबैक का सबब बनी। फिर फिल्म दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड जैसी फिल्मों में भी सलमान की शानदार कामयाबी का सिलसिला चलता रहा और 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर। यह फिल्म भी सुपर-डुपर हिट साबित हुई और सलमान बॉलीवुड के टाइगर कहलाने लगे। इस फिल्म ने सलमान को बॉलीवुड का सरताज बना दिया। उसके बाद सलमान टीवी की दुनिया (रियलिटी शो बिग बॉस-6) के भी बेताज बादशाह बन गए।

अब एक रिसर्च के आधार पर कहा जा रहा है कि सलमान खान सोशल नेटवर्किंग साइट पर सबसे चर्चित सेलिब्रिटी हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना परचम मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अपने जबरदस्त प्रतिद्ंदी शाहरूख खान को पछाड़कर लहरा दिया है और इस रेस मे सबसे आगे निकल गए हैं।

सूत्रों के हवाले से सोशल नेटवर्किंग पर काम करनेवाले एनालिस्ट के मुताबिक फेसबुक, ट्विटर, गूगल+, यूट्यूब आदि पर पहले 30 बड़ी हस्तियों को शामिल किया गया। रैंकिंग के लिए 25 पैरामीटर का इस्तेमाल किया गया। कुल मिलाकर यह पूरी प्रक्रिया चार चरणों में की गई। उसके बाद तीन उम्मीदवार सामने आए जो सलमान खान, शाहरूख खान और अमिताभ बच्चन थे। और सलमान खान ने शाहरूख और अमिताभ को पछाड़कर बड़े अंतर से यह जीत हासिल कर ली और सोशल नेटवर्किंग मीडिया में फॉलोवर्स के मामले मे नंबर वन बन गए।

सलमान खान के फेसबुक पर 7,516,597 फॉलोवर्स है ,साथ ही ट्विटर पर 3,266,882 फॉलोवर्स है। सलमान के ट्विटर और फेसबुक पर फैन क्बल पेज की संख्या 757,057 और 577,919 है। साथ ही सलमान के यूट्यूब पर 60,567 वीडियो है और गूगल+ पर 2,774 फॉलोवर्स है। वाह सलमान मान गए आपको!

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 09:52

comments powered by Disqus