‘स्कायफॉल’ एक अरब डॉलर के क्लब में शामिल

‘स्कायफॉल’ एक अरब डॉलर के क्लब में शामिल

‘स्कायफॉल’ एक अरब डॉलर के क्लब में शामिललास एंजिलिस : डेनियल क्रेग अभिनीत ‘स्कायफॉल’ दुनियाभर में आय के हिसाब से कुल एक अरब डालर का आंकड़ा पार करके 007 श्रृंखला वाली सबसे सफल जेम्स बांड फिल्म बन गई है।

‘हालीवुड रिपोर्टर’ की खबर के अनुसार, सैम मेंडेस द्वारा निर्देशित फिल्म एक अरब डालर की कमाई वाली फिल्म बन गई। एमजीएम के अध्यक्ष और सीईओ गैरी बारबर ने कहा कि यह अतुलनीय उपलब्धि हासिल करना सच में शानदार है।

‘स्कायफाल’ 2012 एक अरब डालर का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी फिल्म है। इससे पहले इस साल डिजनी और मार्वल की ‘द अवेंजर्स’ (1.51 अरब डालर) और वार्नर ब्रोज की ‘द डार्क नाइट राइजिस’ (1.8 अरब डालर) यह कारनामा कर चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 09:15

comments powered by Disqus