Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 13:08

लंदन :हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जॉन्सन को फिल्म `एवेंजर्स-2` में काम करने के लिए मेहनताने के रूप में 1.3 करोड़ पाउंड की भारी भरकम राशि की पेशकश की गई है। यह किसी भी अभिनेत्री को दी गई सबसे बड़ी पेशकश है।
वेबसाइट `दसनडॉटकोडॉटयूके` के मुताबिक स्कारलेट को सुपरहीरो फिल्म के नए संस्करण में वापस लाने के लिए यह प्रलोभन दिया जा रहा है।
अगर स्कारलेट यह प्रस्ताव स्वीकार लेती हैं, तो वह एंजेलिना जोली का रिकार्ड तोड़ देंगी, जिन्हें फिल्म `द टूरिस्ट` के लिए 1.22 करोड़ पाउंड दिया गया है।
`एवेंजर` से 93.6 करोड़ पाउंड की कमाई करने के बाद इसके निर्माता, स्कारलेट को इस फिल्म की अगली कड़ी में वापस लेना चाहते हैं।
एक सूत्र के मुताबिक, स्कारलेट हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री हैं और उनका इस फिल्म में होना जरूरी है। फिल्म निर्माताओं के अनुसार फिल्म की इस एकमात्र महिला कलाकार को प्रशंसक फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं। उन्हें हर आलोचक भी पसंद करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 13:08