स्कूल में बेहद शरारती थी सलमा हयाक

स्कूल में बेहद शरारती थी सलमा हयाक

स्कूल में बेहद शरारती थी सलमा हयाकलंदन : हालीवुड सुंदरी सलमा हयाक का कहना है कि वह अपने स्कूल टाइम में काफी शरारती हुआ करती थी। 46 वर्षीय मैक्सिन अभिनेत्री कहती हैं कि जब वह लुइसियाना में कैथोलिक बालिका बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती थी तो आधी रात को उठकर सारे अलार्म क्लाक को बंद कर देती थीं।

उन्होंने कहा कि हर बच्चे की तरह मैंने भी कुछ शरारतें कीं । अक्सर किसी ने किसी बात पर मैं अपने टीचरों के सामने बहाने बनाती थीं । लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जो वास्तव में बुरा हो । मैं अपनी जिंदगी के उन लम्हों पर जब मुड़कर देखती हूं तो बहुत प्यार आता है। लेकिन अपनी बेटी के मामले में वह एक सख्त मां हैं। वह कहती हैं कि मैं एक सख्त मां हूं लेकिन तनावमुक्त रहती हूं। मैं अपनी बेटी के साथ मिलकर काफी मस्ती भी करती हूं।

वह कहती हैं कि मैं उससे बात करती हूं , उसकी बातें सुनती हूं लेकिन निश्चित रूप से कुछ सीमाएं तय कर रखी हैं। और मुझे लगता है कि मैं और मेरे पति संतुलन बनाकर चलते हैं। कभी वह सख्त होते हैं तो मैं नरम हो जाती हूं । और यह ऐसे ही चलता रहता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 12:08

comments powered by Disqus