Last Updated: Friday, May 25, 2012, 22:27
कान : इन दिनों चल रहे 65 वें कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो अपने स्टाइल को लेकर खासी चर्चाओं में हैं और उनका कहना है कि उन्हें स्टाइल आइकॉन की पहचान के साथ रहने में कोई परेशानी नहीं है। एक वेबसाइट ने पिंटो के हवाले से बताया कि मैं रेड कारपेट पर चलते वक्त इन सब बातों की चिंता नहीं करती। यह मेरे लिए एक दावत जैसा है।
जब मैं सबसे बढ़िया पोशाक में होती हूं, तो यह बहुत मजेदार होता है और जब मैं सबसे खराब कपड़े पहने दिखती हूं, तो इसकी चिंता नहीं करती। अपने फैशन आलोचकों को प्रभावित कर चुकी 27 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि मैं जो भी पहनती हूं, उसी में खुश रहती हूं।(एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 22:27