Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 23:04

मुंबई : ऑस्कर विजेता निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने भारतीय सिनेमा जगत के 61 लोगों से बात की और फिल्म निर्माण के नुस्खे बताए। इस मौके पर राजकुमार हिरानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अनुराग कश्यप, रमेश सिप्पी, श्याम बेनेगल, आशुतोष गोवरिकर, सुधीर मिश्रा, नागेश कुकुनूर, मधुर भंडारकर, जोया अ़ख्तर, किरन राव, रीमा काग्ती, राजश्री ओझा, गौरी शिंदे, होमी अदजानी, अब्बास-मस्तान, रोहन सिप्पी, प्रभुदेवा, आर. बालकी और कुनाल कोहली मौजूद थे।
स्पीलबर्ग अपनी फिल्म `लिंकन` की सफलता का जश्न मनाने के लिए भारत आए हैं। फिल्म उनकी निर्माण कंपनी `ड्रीम वर्क्स` और भारतीय व्यवसायी अनिल अंबानी की कंपनी `रिलायंस एंटरटेनमेंट` ने मिलकर बनाई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 23:04