Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 19:02

मुंबई : फिल्म निर्माता करण जौहर वह अपनी फिल्म `स्टूडेंट आफ द ईयर` का अगला संस्करण बनाएंगे और इसके जरिए नए कलाकारों को पेश करेंगे। करण ने ट्विटर पर लिखा कि जो लोग इसके बारे में सवाल पूछते हैं उन्हें बता दूं कि मैं `स्टूडेंट आफ द ईयर 2` को बनाने की योजना बना रहा हूं। धर्मा प्रोडक्शन इसकी श्रृंखला बना कर नई प्रतिभा को प्रस्तुत करने की योजना बना रही है।
इस फिल्म के जरिए सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, वरुण धवन और कैयोज इरानी जैसे नवोदित कलाकारों ने बॉलीवुड में कदम रखा था। जिसने बड़े शहरों में अच्छी कमाई की थी।
इससे पहले वह करण मल्होत्रा (अग्निपथ), शकुन बत्रा (एक मैं और एक तू), अयान मुखर्जी (वेक अप सिड), रेंसिल डिसिल्वा (कुर्बान), तरुण मनसुखानी (दोस्ताना) सिद्धार्थ मल्होत्रा (वी आर फैमिली ) और पुनीत मल्होत्रा (आई हेट लव स्टोरी ) को पेश कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 31, 2013, 19:02