स्टेज पर गोली मार दिए जाने का डर था जैक्सन को

स्टेज पर गोली मार दिए जाने का डर था जैक्सन को

स्टेज पर गोली मार दिए जाने का डर था जैक्सन कोलंदन : किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन ने वास्तविक मौत से कुछ दिन पहले एक समारोह में प्रदर्शन के दौरान मंच पर गोली मार दिये जाने की आशंका व्यक्त की थी।

एक वेबसाइट की खबरों के मुताबिक, जैक्सन के करीबी मित्र और त्वचा विशेषज्ञ जेसन फीफर ने बताया कि 50 वर्षीय गायक ने मरने से कुछ दिन पहले आशंका व्यक्त की थी कि उनकी हत्या कर दी जाएगी।

फीफर ने बताया कि अंतिम समय में मैने देखा कि वह कार्यालय में सभी लोगों को अलविदा कह रहे हैं। जैसे कि वह जानते हों कि वह दोबारा लौट कर नहीं आएंगे और वह अक्सर मंच पर गोली मार दिये जाने की बात कहा करते थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 7, 2013, 18:14

comments powered by Disqus