Last Updated: Monday, April 29, 2013, 12:41

हैदराबाद : अभिनेता नवदीप और अभिनेत्री स्नेहा उलाल अभिनीत हास्य तेलुगू फिल्म `अंता नी मायालोन` की शूटिंग सोमवार से शुरू होगी। इस दौरान फिल्म के एक गाने को शूट किया जाएगा। स्नेहा ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि `अंता नी मायालोन` के पहले दिन की शूटिंग शुरू होगी और हम इस जादू को फिर से महसूस करने को लेकर उत्साहित हैं।
इसका निर्देशन नवोदित निर्देशक पी.वी कृष्णा करेंगे तथा इसमें राजेंद्र प्रसाद और पूनम कौर भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। इसका निर्माण सूर्यादेवारा विनोद कर रहे हैं। सलमान खान की फिल्म `लकी` से बॉलीवुड में कदम रखने वाली स्नेहा ने तेलुगू फिल्मों में अतिथि तथा दूसरी मुख्य अभिनेत्री के किरदार किए हैं। वह पहली बार मुख्य भूमिका में दिखेंगी। स्नेहा ने ट्विटर पर लिखा कि अंता नी मायालोन से अंतत: मुख्य भूमिका करूंगी। यह वक्त चमक बिखेरने का है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 12:41