Last Updated: Monday, March 11, 2013, 18:09

मुंबई : हॉलीवुड के नामचीन फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग जो अपनी ऑस्कर विजेता फिल्म `लिंकन` की सफलता का जश्न मनाने भारत आए हैं, वह मंगलवार को करीब 61 बॉलीवुड कलाकारों के साथ बातचीत करेंगे और फिल्म निर्माण का उन्हें गुर सिखाएंगे।
स्पीलबर्ग उद्योगपति अनिल और टीना अंबानी के मुंबई स्थित बंगले में आयोजित पार्टी में अमिताभ बच्चन सहित कई दूसरी फिल्मी हस्तियों से मुलाकात करेंगे।
भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ की शूटिंग कर रहे अमिताभ बच्चन इस मशहूर फिल्मकार से मिलने के लिए सोमवार को मुंबई के लिए रवाना हुए।
अमिताभ बच्चन ने पिछली रात अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘स्टीवन स्पीलबर्ग से कल मिल रहा हूं, बालीवुड के अन्य सदस्यों के साथ मैं उनका स्वागत करूंगा ’ अपने 40 साल के करियर में ‘जाज़’, ‘ईटी’, ‘जुरासिक पार्क’, ‘सेविंग प्राइवेट रेयान’, ‘द कलर पर्पल’, ‘एम्पायर ऑफ द सन’, ‘शिंडलर्स लिस्ट’, ‘म्यूनिख’, और लिंकन जैसी कई मशहूर फिल्में दे चुके इस 66 वर्षीय फिल्मकार के साथ उनकी पत्नी केट कैपशॉ भी भारत आई हैं।
आज की इस पार्टी में शाहरुख खान, आमिर खान, राजकुमार हिरानी, अनुराग कश्यप, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, अभिषेक कपूर, हबीब फैसल, राम गोपाल वर्मा, संजय लीला भंसाली और फराह खान जैसी 61 मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 18:09