स्पेन में एक साथ क्या कर रहे थे रणबीर और कैटरीना?-Ranbir Kapoor and Katrina Kaif spotted together! Where?

स्पेन में एक साथ क्या कर रहे थे रणबीर और कैटरीना?

स्पेन में एक साथ क्या कर रहे थे रणबीर और कैटरीना?ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: हॉट जोड़ी रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के बीच रोमांस की तेजी से जोर पकड़ती खबरों के बीच यह जोड़ा इस बार स्पेन में मौज-मस्ती करते हुए देखा गया है। हमारे सहयोगी डीएनए के मुताबिक यह जोड़ा गुपचुप तरीके से स्पेन के इब्जिया में डेविड गुएटा के म्यूजिक कंसर्ट में कुछ दिनों पहले देखा गया। इन्होंने अपने इस ट्रिप की पूरी गोपनीयता बरती लेकिन कैमरे की नजरों में आने से ये खुद को बचा नहीं पाए।

गुएटा कंसर्ट में भारी भीड़ के साथ रणबीर और कैटरीना की यह तस्वीर रणबीर के फैंस क्लब वेबसाइट पर पोस्ट की गई है। रणबीर और कैटरीना बॉलीवुड की हॉट जोड़ी है जिनकी पहली फिल्म साल 2009 में अजब प्रेम की गजब कहानी आई थी। इस फिल्म के बाद से ही इनके रोमांस के चर्चे बॉलीवुड की वादियों में गूंजते रहे हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी रोमांस की पुष्टि अभी तक नहीं की है। रणबीर और कैटरीना प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में भी एक साथ आ चुके हैं।


First Published: Thursday, July 11, 2013, 11:26

comments powered by Disqus