Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 19:04
मुंबई : हिंदी फिल्मों के जानेमाने कलाकार ए के हंगल का अंतिम संस्कार रविवार को यहां किया गया जहां उनके दोस्तों, परिजनों और चाहने वालों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
हंगल ने कई फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं अदा कीं और अपने किरदार के लिए जाने जाते रहे लेकिन रविवार दोपहर करीब एक बजे मुंबई के विले पार्ले में पवन हंस शवदाहगृह में जब हंगल के पुत्र विजय ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी तो दुख की बात है कि कोई बड़ा बॉलीवुड कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद नहीं था।
हंगल के बेटे विजय ने कहा, यह बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके निधन से दुखी हूं। वह अपने काम और जिंदगी को लेकर बहुत खुश और जिंदादिल थे। मैं अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।
फिल्मों में दादा, पिता, चाचा जैसे अनेक चरित्र किरदार अदा करने वाले हंगल को अंतिम विदाई देने राकेश बेदी, रजा मुराद, अवतार गिल, इला अरुण और कुछ अन्य लोग पहुंचे।
रजा मुराद ने कहा, उन्होंने सभी सुपरस्टार के साथ काम किया लेकिन दुख की बात है कि इंडस्ट्री का कोई बड़ा कलाकार आज यहां नहीं आया।
इला अरुण ने कहा, वह राजा की तरह रहे। वह बहुत सक्रिय रहे। जब उनके पास काम और पैसा नहीं था तब भी उन्होंने हार नहीं मानी। वह न केवल अभिनेता थे बल्कि स्वतंत्रता सेनानी भी थे। यह बहुत बड़ा नुकसान है।
उल्लेखनीय है कि हंगल का ऱविवार सुबह मुंबई के आशा पारेख अस्पताल में निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 19:04