हंगल की याद में श्रद्धांजलि सभा करेगी इप्टा

हंगल की याद में श्रद्धांजलि सभा करेगी इप्टा

हंगल की याद में श्रद्धांजलि सभा करेगी इप्टामुंबई : इंडियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा) वयोवृद्ध अभिनेता ए.के. हंगल की याद में सोमवार को पृथ्वी थिएटर में समारोह का आयोजन करेगी। हंगल का रविवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 97 वर्ष के थे। बलराज साहनी एवं कैफी आजमी की तरह हंगल ने भी अपने अभिनय जीवन की शुरुआत इप्टा से की थी।

शबाना आजमी ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा, कल 27 अगस्त को चार बजे से पांच बजे के बीच जुहू स्थित पृथ्वी थिएटर में ए.के. हंगल साहब की याद में समारोह का आयोजन किया जाएगा। सभी का स्वागत है। कृपया इसकी जानकारी सभी को दें। इसका आयोजन इप्टा द्वारा हो रहा है।

हंगल बचपन से ही रंगमंच से जुड़े हुए थे। वह दर्जी बनने के लिए आए थे लेकिन थिएटर के प्रति उनका आकर्षण खत्म नहीं हुआ। हंगल बंटवारे के बाद 1949 में मुम्बई आ गए और 1966-67 में `तीसरी कसम` एवं `शागिर्द` के द्वारा हिंदी फिल्म में कदम रखा। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 10:23

comments powered by Disqus