Last Updated: Monday, April 2, 2012, 07:31
लॉस एंजिल्स: दिवंगत गायिका व्हीटनी ह्यूस्टन की यादगार वस्तुएं 80, 000 डॉलर से अधिक राशि में नीलाम की गईं। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, नीलाम की गई वस्तुओं में कान की बाली, पोशाकें और कई अन्य चीजें शामिल थीं।
इस सुपर स्टार की एक पोशाक 18, 750 डॉलर में बिकी जबकि सुपर हिट फिल्म 'द बॉडीगॉर्ड' में उन्होंने जो कान की बाली पहली थी वह 1, 812 डॉलर में बिकी। इसके अलावा उनकी कुछ अन्य पोशाकें 3, 437 डॉलर में बिके। बेवर्ली हिल्स में की गई जूलियन नीलामी में भी उनकी कुछ पोशाकें नीलाम की गई थीं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 13:01