‘हमारे संगीत पर देवी काली का प्रभाव है’ - Zee News हिंदी

‘हमारे संगीत पर देवी काली का प्रभाव है’

गुड़गांव : दिवाली के दो दिन बाद भारत में प्रदर्शन करने आए प्रसिद्ध अमेरिकी संगीत बैंड 'मेटेलिका' ने कहा कि उनके संगीत पर देवी काली का प्रभाव है। 1981 में 'मेटेलिका' बैंड की स्थापना हुई थी। 'ग्रैमी पुरस्कार' से सम्मानित इस बैंड में मुख्य गिटारवादक किर्क हैमेट, ड्रमवादक लार्स उलरिक, मुख्य गायक जेम्स हेटफील्ड और बास वादक रोबर्ट ट्रूजिलो शामिल हैं। इनका मानना है कि उनके बैंड का संगीत दूसरे रॉक बैंडो से बहुत अलग है।

 

कल यहां अपने कार्यक्रम के रद्द होने से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘हमारा संगीत बहुत अलग है। यह देवी काली का संगीत है।’ मेटेलिका बैंड ‘फार्मूला वन रॉक्स इंडिया’ समारोह के लिए पहले गुड़गांव आया था और अब यह बेंगलुरु जाएगा। बैंड के सदस्यों ने कहा कि वे पूरे भारत का दौरा करना चाहते हैं। हैमेट ने कहा, ‘मैं गोआ में भारतीय करी खाना चाहता हूं। हमारा संगीत भारत से प्रेरित है।’

 

बैंड के एक अन्य सदस्य हेटफील्ड ने कहा, ‘हमें पता है कि भारत में हमारे बहुत सारे प्रशंसक हैं। बहुत सारे भारतीय बैंड हमारा संगीत बजाते हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि उन्हें यह बजाते रहना चाहिए और अपने संगीत की रचना करनी चाहिए। जब हमने अपने बैंड की शुरूआत की थी तब हम भी दूसरे बैंडों से प्रेरित हुए थे। हर कोई इसी तरह सीखता है। हम यहां तक इसी तरह सीखकर पहुंचे हैं। हम वहीं करते हैं जो करना हमें पसंद है। ऐसा करना कठिन है लेकिन अंत में हम आज जो भी काम कर रहे हैं उससे खुश हैं। हम आज जिस मुकाम पर हैं वहां खुद को देखकर हमें सच में अपने आप पर नाज होता है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 29, 2011, 15:39

comments powered by Disqus