Last Updated: Friday, March 29, 2013, 15:26

मुंबई : अभिनेता सनी देओल का कहना है कि ‘देओल परिवार’ खुद को बेचना पसंद नहीं करता और हम अपने काम के लिये जाने जाते हैं ।
सनी ने साक्षात्कार में कहा कि आज जब ज्यादातर अभिनेता खुद को चर्चा में बनाए रखना चाहते हैं ,हम अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही रखना चाहते हैं । अपनी गरिमा बनाये रखना और अपनी वास्तविकता कायम रखना चाहते हैं। हम खुद को बेचना पसंद नहीं करते। आज लोग किसी भी विषय पर बात करने या खुलासा करने में शर्मिंदगी महसूस नहीं करते हैं। शायद यह आज के समाज की संस्कृति या रुझान हो, लेकिन हम कभी ऐसा नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि मेरी पहचान मेरे काम की वजह से होनी चाहिये, न कि इससे कि मैं कैसे खुद का प्रचार करता हूं या क्या करता हूं। मैं जीवन में कभी भी बुरे कामों के लिये चर्चित नहीं होना चाहता। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 15:26