हमें भी बेचा और खरीदा जाता हैं: बिग बी - Zee News हिंदी

हमें भी बेचा और खरीदा जाता हैं: बिग बी

दिल्ली : बालीवुड की रंगीन दुनिया में पांच दशक गुजार चुके महानायक अमिताभ बच्चन ने  कहा कि आईपीएल के क्रिकेटरों की तरह फिल्म स्टार भी प्रत्येक फिल्म में खरीदे और बेचे जाते हैं।

 

इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल की नीलामी के वर्तमान सत्र को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने यह टिप्पणी की।

 

अमिताभ ने कहा, ‘किसी ने मुझसे कहा कि क्रिकेट सितारों की तरह नीलाम होने पर अभिनेता कैसा महसूस करते..लेकिन क्या हम प्रत्येक फिल्म में बेचे और खरीदे नहीं जाते ? अभिनेताओं की फिल्में यदि बॉक्स आफिस पर बेहतर प्रदर्शन करती हैं तो वे अच्छा वेतन पाते हैं और उनकी फिल्म वितरकों को बढ़े हुए दाम पर बेची जाती हैं । इसी तरह यदि कीमत बाजार से आ रहे फायदे पर निर्भर करती है...यदि मुनाफा अच्छा है तो कलाकार कीमत लेने के लिये हकदार है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 18:03

comments powered by Disqus