हमें व्यापार के पैतरे नहीं आते: धर्मेंद्र

हमें व्यापार के पैतरे नहीं आते: धर्मेंद्र

हमें व्यापार के पैतरे नहीं आते: धर्मेंद्रमुंबई : फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ में अपने दोनों बेटों के साथ काम कर रहे बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र का कहना है कि देओल परिवार के लोगों को अपनी तारीफ का ढिंढोरा पीटना नहीं आता और वे व्यापार के पैंतरों से भी अनभिज्ञ हैं। आज जहां दूसरे अभिनेता सुखिर्यों में बने रहना चाहते हैं, वहीं देओल परिवार अपनी निजी जिंदगी में ही व्यस्त रहता है।

धमेर्ंद्र ने कहा, ‘‘हमें खुद की तारीफ में ढिंढोरा पीटना नहीं आता। हम इन सबसे कोसों दूर भागते हैं। देओल शर्मीले हैं। आज यह कोई शो बिजनेस नहीं, बल्कि शो ऑफ बिजनेस बन चुका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें व्यापार के पैतरे नहीं आते। पैसा ही सब कुछ नहीं होता। हम दर्शकों के लिए फिल्म बनाते हैं और मुझे लगता है कि मेरे लोग अपने हैं। यही हमें आगे बढ़ते रहने की शक्ति देता है।’’ धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी के साथ वर्ष 2011 में आई फिल्म ‘यमला पगला दिवाना’ के इसी नाम से बन रहे सीक्वल में नजर आएंगे। यह फिल्म सात जून को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 12:28

comments powered by Disqus