हमेशा मैं अदाकारा नहीं रहूंगी: अनुष्का

हमेशा मैं अदाकारा नहीं रहूंगी: अनुष्का

हमेशा मैं अदाकारा नहीं रहूंगी: अनुष्कामुंबई : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड आने के बाद बहुत व्यवहारिक रुख अपनाते हुये कहा है कि वह अपने जीवन में केवल अभिनय नहीं करना चाहती थीं और स्टार बनना केवल थोड़े समय वाला चरण है।

अनुष्का शर्मा ने 2008 में शाहरुख खान के साथ बनी फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बदमाश कंपनी, बैंड बाजा बारात लेडीज वर्सेज रिक्की बहल और पटियाला हाउस फिल्में कीं।

उनकी हालिया फिल्म स्वर्गीय यश चोपड़ा की ‘जब तक है जान’ है। इसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया है। 13 नवंबर को रिलीज हुयी इस फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

24 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि 10-15 साल के बाद मैं अभिनेत्री नहीं रह जाउंगी। संभव है कि मैं विवाह कर लूं और उस समय तक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहीं होउंगी। जाहिर है यह अच्छी बात होगी। हमारा काम ऐसा है कि जो हमे काम करते समय बहुत अवचेतन और मोह में रखता है और तब हमें इस बात का अहसास नहीं होता कि हम और क्या कर सकते हैं।

‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘बैंड बाजा बारात’ में अभिनय के लिए पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री ने कहा, कि अपनी स्टार की छवि को बहुत आगे तक नहीं ले जाएंगी।

उन्होंने कहा कि स्टार बनना बहुत अच्छा है लेकिन चूंकि मैं फिल्म उद्योग में बाहर से आयी हूं, इसलिए मैं इससे बहुत दिनों तक नहीं चिपकी रहना चाहती हूं। मुझे इस बात का व्यवहारिक अहसास है कि यह बहुत क्षणिक है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 12:31

comments powered by Disqus