Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 00:03

मुम्बई : अभिनेत्री हुमा कुरैशी का मानना है कि हर नई भूमिका उनके लिए सोमवार की स्कूल में होने वाली परीक्षा जैसी है। हुमा ने कहा कि उनके लिए हर भूमिका स्कूल की परीक्षा की तरह है। अभिनेत्री ने कहा कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्होंने अनुभवी निर्देशकों के साथ काम किया।
`गैंग्स ऑफ वासेपुर` और रोमांटिक कामेडी फिल्म `लव शव ते चिकन खुराना` के बाद हुमा निखिल आडवाणी की फिल्म में एक्शन दृश्य करती नजर आएंगी।
वह विशाल भारद्वाज की सुपरनेचुरल फिल्म `एक थी डायन` में भी हैं।
हुमा ने कहा, जब अच्छी फिल्मों एवं अच्छे खाने की बात आती है तो मैं अपने को लालची मानती हूं। मैं इसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं। समीर शर्मा निर्देशित `लव शव ते चिकन खुराना` दो नवम्बर को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 00:03