Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 14:52

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: यह खबर जोरों पर है कि अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के पूर्व प्रेमी हरमन बावेजा से अदाकारा बिपाशा बसु इश्क लड़ा रही है। बिपाशा ने 7 जनवरी को अपना 34वां बर्थडे मनाया। खबरों के मुताबिक बिपाशा हरमन बावेजा के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते गोवा में देखी गई।
यह देखकर सबका हैरान होना लाजिमी है कि जो हरमन बावेजा अभी कुछ महीने पहले तक प्रियंका चोपड़ा से इश्क फरमा रहे थे वह अब बिपाशा बसु के साथ रोमांस को लेकर सुर्खियों में हैं। एक मनोरंजन की वेबसाइट के मुताबिक हरमन बावेजा अपने चार्ट्ड प्लेन से बिपाशा से मिलने गोवा में उनके प्राइवेट घर में गए। कहा जा रहा है कि हरमन ने बिपाशा को एक बेहद खूबसूरत ब्रेसलेट बर्थडे गिफ्ट के रुप में दिया।
माना जा रहा है कि बिपाशा और हरमन पिछले क्रिसमस से ही एक दूसरे के साथ देखे जा रहे हैं। हो सकता है कि दोनों आपस में डेटिंग कर रहे हो हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की है।
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 11:58