Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 16:33

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : हग हेफनर के प्रसिद्ध मैग्जीन प्लेब्वॉय में न्यूड पोज देकर सनसनी मचाने वाली पहली महिला भारतीय और अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा नित सुर्खियों में बनी हैं। ऐसा लगता है कि मार्केटिंग की कला में उन्हें महारत हासिल है।
यह विदित है कि शर्लिन सोशल नेटवर्किग साइट ट्वीटर पर काफी सक्रिय हैं। इसी सक्रियता के बलबूते वह काफी लोकप्रिय हो गई हैं। खासकर इस साइट पर उनकी तरफ से पोस्ट किए जाने वाले अनोखे और बिंदास टिप्पणी को लेकर काफी चर्चा होती है।
हाल में, शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीटर पर अपनी तस्वीरों की एक पूरी सीरीज ही पोस्ट कर दी थी, जिसमें वह हस्त मैथुन (मेस्टरबेशन) करते हुए नजर आईं। बाद में शर्लिन ने इस बात को स्वीकार किया कि ऐसा कदम साइट पर होड़ में बने रहने के लिए उठाया।
इस अभिनेत्री ने ट्वीट के जरिये यह भी खुलासा किया कि वह पैसे और मजे के लिए सेक्स करती रही हैं। पर अब आगे ऐसा करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन मीडिया के जरिये सुर्खियों में आई यह बाला अब अपने हस्त मैथुन कृत्य को नजरअंदाज और खारिज करने के लिए मीडिया की ही आलोचना कर रही है और उस पर बरसी हैं।
अपने गुस्से का इजहार करते हुए शल्रिन ने अब ट्वीट किया है, ` कई तरह के टाइटल्स मसलन `वाना बी` `दी क्वीन ऑफ स्लीज` `डाउन मार्केट` `डेस्पेरेडो` `शेमलेस` आदि से नवाजने के लिए काफी मीडिया और अन्य का काफी आभार`। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मैं आपके नकारात्मक विचार, सोच, सुझाव आदि को स्वीकार करने से इनकार करती हूं। ज्यादा पावर के साथ आप ही शांतिपूर्वक और खुश रहें।
बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी शर्लिन के खाते में हालांकि कम ही उल्लेखनीय कार्य हैं। न्यूड पोस्टर के सामने आने के बाद वह लोकप्रिय हुईं। उन्हें अभी तक मीडिया की तरफ से काफी तवज्जो मिला। उन्होंने यह भी लिखा, ` मीडिया के लिए एक विनम्र नोट: जिस दिन मेरे पास कुछ विशेष कहने को होगा...कुछ खास कार्य दिखाने को होगा...मैं खुद ही संपर्क करूंगी और तब तक कृपया टाइटल्स से नवाजना छोड़ दें।
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 14:53