`हां, कैटरीना मेरे जीवन की खास हिस्सा है`

`हां, कैटरीना मेरे जीवन की खास हिस्सा है`

`हां, कैटरीना मेरे जीवन की खास हिस्सा है`मुंबई : फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि कैटरीना कैफ की उनकी जिंदगी में खास जगह हैं लेकिन वह इस बारे में मीडिया से बात करके रहस्य से पर्दा नहीं उठाना चाहते। कैटरीना के साथ छुट्टी मनाने के समय की तस्वीरें सार्वजनिक होने के बाद रणबीर अब इससे रिश्ते को झुठलाने के मूड में नहीं हैं।

रणबीर ने कहा कि मेरे निजी जीवन के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है। मैं अपनी जिंदगी को एक रियल्टी शो नहीं बनाना चाहता। हां, कैटरीना मेरे जीवन की एक खास हिस्सा है। दीपिका पादुकोण के साथ डेटिंग कर चुके अभिनेता ने कहा कि अपने निजी अनुभवों से उन्होंने सीखा है कि अपने निजी जीवन के बारे में बात नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब मैं किसी से शादी करूंगा, तो बेशक मुझे उस व्यक्ति के बारे में दुनिया को बताकर खुशी होगी, जिससे मैं प्यार करता हूं। उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग में रहते हुए यह सब हमारे जीवन का हिस्सा है, लेकिन मैं कोशिश करूंगा कि अपने निजी जीवन के रहस्यों को सबके सामने न आने दूं। रणवीर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके बारे में क्या कुछ कहा या लिखा जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 18, 2013, 13:25

comments powered by Disqus