Last Updated: Sunday, December 11, 2011, 07:56
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई : बिग बॉस के घर में पूजा मिश्रा के दोबारा वापस आते ही वहां का माहौल बदलने लगा। बिग बॉस में पूजा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है।
जिसका बात का सबसे ज्यादा अनुमान लगाया जा रहा था, वही हुआ और सनी लियोन की असली पहचान भी सबके सामने आ गई। पर सनी लियोन को खुली छूट देकर शो को होस्ट संजय दत्त ने भी कहा कि यह सनी के उपर है कि वो अपना पेशा लोगों के सामने रखना चाहती हैं कि नहीं। अंतत: सनी ने सबको अपनी असलियत बताना ही बेहतर समझा और उन्होंने कहा कि वो पॉर्न स्टार हैं।
इससे पहले सनी की पूजा के साथ नोंक-झोंक भी हुई और सनी ने पूजा को अपनी हद मे रहने के साथ यह भी कहा कि अगर वो चाहे तो घरवालों को उसकी असलियत बता दे।
अपनी असली पहचान बताने के बाद सनी ने कही कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग उसके पॉर्न स्टार होने के बारे में क्या सोचते हैं और वह अपनी मर्जी से इस पेशे में आई है। घरवालों ने भी सनी के हिम्मत को सराहा और सोनाली नागरानी ने कहा कि घरवाले किसी के चरित्र के बारे में कोई फैसला नहीं कर सकते। सनी ने यह भी कहा कि समय ही बताएगा कि किस तरह के लोग बिग बॉस के विवादित घर में आते है।
First Published: Monday, December 12, 2011, 16:03