Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 03:21
सिंगापुर : सिंगापुर के सेंतोसा द्वीप में अगले महीने फिल्म ‘हाउसफुल 2 - द डर्टी डजन’ की प्रीमियर में बॉलीवुड अदाकार अक्षय कुमार की अगुवाई में फिल्म के कलाकार शामिल होंगे ।
अक्षय 3 अप्रैल को सिंगापुर में होंगे। उनके साथ फिल्म के कलाकार रितेश देशमुख, आसीन, जॉन अब्राहम और मिथुन चक्रवर्ती भी होंगे। द्वीप पर स्थित रिसोर्ट वर्ल्ड सेंतोसा ने एक वक्तव्य में बताया, ‘फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर रिसोर्ट के फेस्टिव ग्रैंड थिएटर में होगा । यह सितारों से भरा जगमगाता समारोह होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 08:58