Last Updated: Friday, March 1, 2013, 18:47
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : अपने प्रदर्शन को लेकर देश भर में विरोध-प्रदर्शन का सामना करने वाली अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ ने कमाई का नया रिकॉर्ड कायम किया है। अपने प्रदर्शन के बाद यह फिल्म दुनिया भर में 200 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
तमिलनाडु में गत सात फरवरी को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को वाहवाही भी खूब मिल रही है।
इस फिल्म की अभिनेत्री पूजा कुमार ने फिल्म के इस रिकॉर्ड के बारे में न्यू जर्सी में बताया।
रहस्य-रोमांच वाली इस फिल्म में राहुल बोस और ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता शेखर कपूर ने अभिनय किया है। उत्तर भारत में फिल्म का हिंदी संस्करण एक फरवरी को जारी किया गया था।
First Published: Friday, March 1, 2013, 14:12