हास्य क्वीन नए संगीत एलबम के लिए हुई निर्वस्त्र--Dita Von Teese strips down to glittery undies for new music video

हास्य क्वीन नए संगीत एलबम के लिए हुई निर्वस्त्र

हास्य क्वीन नए संगीत एलबम के लिए हुई निर्वस्त्रन्यूयार्क : हास्य क्वीन दिता वान टीसी अभिनेता राकर जेयर्ड लेतो के नए संगीत एल्बम के लिए निर्वस्त्र हुई हैं। न्यूयार्क डेली न्यूज के मुताबिक इस साढ़े आठ मिनट के क्लिप में टीसी (40) ने बिल्कुल एक ही तरह के काउबाय हैट, दस्ताने और स्टिल्टो बूट पहने हैं। क्लिप में उसके साथ ही एक शेर को दबे पांव घूमते दिखाया गया है।

यह क्लिप इस महीने के अंत तक रिलीज होने वाली एक लघु फिल्म का हिस्सा है। इस फिल्म में मुखौटे लगाए बहुत से ड्रमर भी दिखाए गए हैं जो एक दूसरे पर रंगीन पाउडर संभवत: गुलाल फेंकते दिख रहे हैं। लेतो ने इस फिल्म में सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि इसका निर्देशन भी किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 11:02

comments powered by Disqus