हिंदी फिल्मों में पूरा हुआ मेरा करियर : रहमान

हिंदी फिल्मों में पूरा हुआ मेरा करियर : रहमान

हिंदी फिल्मों में पूरा हुआ मेरा करियर : रहमानमुम्बई : ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने पहली बार प्रख्यात फिल्मकार यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म `जब तक है जां` में संगीत दिया है। रहमान कहते हैं कि इस फिल्म के साथ हिंदी फिल्मों में उनका करियर पूरा हो गया।

46 वर्षीय रहमान ने यहां गुरुवार को रॉयल स्टैग मेगा म्यूजिक कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा, यशजी ने लंदन में मेरा एक संगीत समारोह देखा था। मैंने उन्हें आमंत्रित किया था और मुझे लगता है कि उन्हें महसूस हुआ कि मुझे उनकी फिल्म में होना चाहिए और उन्होंने मुझे बुला लिया। मेरे लिए यह बहुत बड़े सम्मान की बात थी क्योंकि मैंने पहले उनके साथ काम नहीं किया था। अब हिंदी फिल्मों का मेरा करियर पूरा हो गया।

उन्होंने कहा, हमारा अब तक का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। वह बहुत खुश दिख रहे थे और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक भी ऐसी ही खुशी महसूस करें।

रहमान से फिल्म के संगीत के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा, यह मिलाजुला संगीत है। वह मेरी शैली का संगीत चाहते थे, इसके साथ ही वह उसमें पुराना आकर्षण व संगीत की आत्मा चाहते थे, ऐसा संगीत जिसे भारतीय श्रोता पसंद करें। मैं लम्बे समय से ऐसा संगीत बनाना चाहता था।

उन्होंने कहा, हमने `ताल` और `स्वदेश` में ऐसा संगीत दिया है। यह अच्छी बात है कि हमने इस फिल्म के लिए साथ काम किया। `जब तक है जां` 13 नवंबर को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 28, 2012, 18:32

comments powered by Disqus