Last Updated: Monday, April 29, 2013, 23:44

मुंबई : वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में आरोपी अभिनेता सलमान खान को अदालत में पेशी से छूट मिल गई है।
सलमाल के वकील अशोक मुंदार्जी के अनुरोध को मानते हुए यहां की सत्र अदालत ने उन्हें यह छूट दी। सत्र न्यायाधीश यू बी हेजिब ने इस मामले की सुनवाई आठ मई तक के लिए स्थगित कर दी है।
अदालत उसी दिन हिट एंड रन मामले में मजिस्ट्रेट के आदेश पर लगाई गई ‘गैर इरादतन हत्या’ :भारतीय दंड संहिता की धारा 304 खंड दो: की धारा को हटाने के लिए इस 47 वर्षीय अभिनेता द्वारा दायर याचिका पर भी सुनवाई करेगी।
इस धारा के तहत जुर्म के लिए उन्हें दस साल तक की जेल हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 23:44