हिट एंड रन केस: सलमान पर 24 को होंगे आरोप तय

हिट एंड रन केस: सलमान पर 24 को होंगे आरोप तय

हिट एंड रन केस: सलमान पर 24 को होंगे आरोप तय मुंबई : अभिनेता सलमान खान को शुक्रवार को मुंबई की अदालत ने निर्देश दिया कि वह 24 जुलाई को आरोप तय करने के लिए अदालत के समक्ष उपस्थित हों ताकि साल 2002 के हिट एंड रन मामले में गैर इरादतन हत्या के लिए नए सिरे से मुकदमा शुरू हो सके। इस मामले में आरोप सिद्ध होने पर उन्हें 10 साल तक के कारावास की सजा हो सकती है।

सत्र न्यायाधीश यू बी हेजिब ने 24 जून को मेट्रोपोलिटन अदालत के आदेश को बरकरार रखा था कि 47 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला बनता है। अदालत ने मेट्रोपोलिटन अदालत के फैसले के खिलाफ उनकी अपील को खारिज कर दिया था और उन्हें शुक्रवार को अदालत के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया।

अभिनेता के खिलाफ इससे पहले लापरवाही से मौत को अंजाम देने (आईपीसी की धारा 304 ए) के तहत मुकदमा चलाया गया था। उसके लिए अधिकतम दो साल के कारावास का प्रावधान है। सलमान अब गैर इरादतन हत्या के आरोपों का सामना करेंगे जिसके लिए 10 साल तक के कारावास की सजा हो सकती है।

नीले रंग की कमीज और जीन्स पहने सलमान सत्र न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित हुए। न्यायाधीश ने अभिनेता को कठघरे में बैठने का निर्देश दिया। सलमान अकेले बेंच पर बैठे जबकि कठघरे के बाहर उनकी बहन अर्पिता पास में ही बैठी थीं। उनकी एक और बहन अलवीरा भी अदालत कक्ष में अपने निजी सुरक्षा गार्ड के साथ मौजूद थीं।

सत्र अदालत में मुकदमा नए सिरे से शुरू होगा क्योंकि बांद्रा की मेट्रोपोलिटन अदालत ने 17 गवाहों का परीक्षण करने के बाद कार्यवाही बीच में ही रोक दी थी। अदालत ने कहा था कि अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अधिक गंभीर मामला बनता है। गैर इरादतन हत्या के आरोपों के लिए मुकदमा सत्र अदालत ही चला सकती है। सलमान को कभी-कभी आंख लग जा रही थी। तब अर्पिता उन्हें धक्का देकर जगा रही थीं।

अदालत के बाहर शोर-शराबा था क्योंकि वादकारों और अधिवक्ताओं को पुलिस कमरे में घुसने से रोक रही थी। एक अवसर पर न्यायाधीश ने अपने कर्मचारी से बाहर जाने और वहां एकत्र लोगों से शोर-शराबा नहीं करने को कहा।

इससे संबंधित एक अन्य घटनाक्रम में न्यायाधीश ने दो आवेदनों पर 24 जुलाई तक अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। एक आवेदन कार्यकर्ता संतोष दाउंडकर ने दायर किया है जिसमें उन्होंने जिसमें मुकदमे में हस्तक्षेप करने की अनुमति मांगी है, जबकि दूसरा आवेदन सलमान के वकील ने दिया है जिसमें मीडिया को अभिनेता की छवि धूमिल करने से रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 18:14

comments powered by Disqus