Last Updated: Monday, March 11, 2013, 23:28

मुंबई : साल 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले में आरोपी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सोमवार को सत्र अदालत में पेश नहीं हुए क्योंकि मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा सत्र अदालत में उनका मामला भेजे जाने के बाद इसे अब तक किसी न्यायाधीश को नहीं सौंपा गया है।
सूत्रों ने कहा कि मजिस्ट्रेट ने उन्हें 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था लेकिन उनका मामला अब तक किसी न्यायाधीश को नहीं सौंपा गया है।
आठ मार्च को सलमान के वकील अशोक मुंडार्गी ने सत्र अदालत से अनुरोध किया था कि वह दुर्घटना के इस मामले में सलमान पर फिर से मुकदमा चलाने के बाबत उनकी अर्जी मजिस्ट्रेट अदालत के उस आदेश के खिलाफ अपील के साथ सुनें जिसमें उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने को कहा गया था। गैर-इरादतन हत्या का दोषी पाए जाने पर सलमान को 10 साल तक की सजा हो सकती है।
अतिरिक्त लोक अभियोजक नाजिर अली शेख ने कहा कि उन्हें दोनों मामले एक साथ कर देने पर कोई ऐतराज नहीं है।
सलमान का आवेदन प्रधान न्यायाधीश स्वप्ना जोशी की अदालत में पेश किया जाएगा । प्रधान न्यायाधीश ही यह तय करेंगी कि मामले की सुनवाई वह खुद करेंगी या किसी अन्य न्यायाधीश को इसकी सुनवाई की जिम्मेदारी दी जाएगी। वह अगली सुनवाई की तारीख भी तय करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 23:28