हिट एंड रन मामले में सलमान खान को नोटिस,Salman Khan

हिट एंड रन मामले में सलमान खान को नोटिस

हिट एंड रन मामले में सलमान खान को नोटिसमुंबई : एक स्थानीय अदालत ने आज ‘हिट एंड रन’ मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान और बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ इंस्पेक्टर के खिलाफ समन जारी किया। अदालत ने दोनों को निर्देश दिया कि वे 27 दिसंबर को अदालत में पेश हों और गलत जानकारी देने और झूठे गवाह पेश किए जाने के आरोपों के जवाब दें।

गलत जानकारी देने और झूठे गवाह पेश किए जाने की वजह से ‘हिट एंड रन’ मामले की सुनवाई में करीब पांच साल की देरी हो गयी है ।

बांद्रा में नौवीं अदालत के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से सलमान और पुलिस अधिकारी के खिलाफ समन जारी किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दाउंदकर की ओर से दी गयी शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ समन जारी किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 17:08

comments powered by Disqus