हिट एंड रन: सलमान की आरोप खारिज करने की गुहार -Hit-and-run case: Salman Khan wants culpable homicide charge quashed

हिट एंड रन: सलमान की आरोप खारिज करने की गुहार

हिट एंड रन: सलमान की आरोप खारिज करने की गुहार मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने साल 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले में अपने खिलाफ ‘गैर-इरादतन हत्या’ का आरोप दर्ज होने को ‘‘कानूनी तौर पर गलत’’ बताते हुए अदालत से यह इल्जाम खारिज करने की गुहार लगायी । हालांकि, सत्र अदालत ने सवाल किया कि क्या उसे सलमान की यह अर्जी सुनने का अधिकार है ।

सलमान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के भाग-दो के तहत गैर-इरादतन हत्या का आरोप दर्ज करने का निर्देश देने वाली बांद्रा की मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दायर की गयी है । सलमान के खिलाफ जिस धारा के तहत आरोप लगाए गए हैं उसमें अधिकतम सजा 10 साल तक की हो सकती है । लिहाजा, इस मामले में मुकदमा चलाने का अधिकार मजिस्ट्रेट अदालत नहीं बल्कि सत्र अदालत के पास है ।

मजिस्ट्रेट अदालत ने सलमान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा चलाया था जिसके तहत दोषी पाए जाने पर उन्हें ज्यादा से ज्यादा दो साल जेल की सजा हो सकती है ।

सलमान की अर्जी पर सुनवाई के दौरान सत्र न्यायाधीश ए एन पाटिल ने उनके वकील अशोक मुंदर्गी से कहा कि वह यह बताएं कि इस अदालत के पास किस तरह उनकी याचिका सुनने का अधिकार है। न्यायाधीश ने कहा कि चूंकि मजिस्ट्रेट ने मुकदमा चलाने के लिए सत्र अदालत के पास मामले को भेज दिया है, ऐसे में बंबई उच्च न्यायालय ही वह उचित जगह है जहां पुनरीक्षण याचिका या अपील दायर की जा सकती है।

सलमान की इस याचिका पर सुनवाई के बारे में निर्णय के लिए सत्र अदालत ने आठ मार्च की तारीख तय की है । इससे पहले, सलमान के वकील ने सत्र न्यायाधीश से अनुरोध किया कि उनके मुवक्किल को 11 मार्च को अदालत में हाजिर होने से छूट दे दी जाए । मजिस्ट्रेट ने सलमान को 11 मार्च को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था । हालांकि, बाद में सलमान के वकील ने इस पर ज्यादा जोर नहीं दिया ।

सलमान के वकील ने दलील दी कि मजिस्ट्रेट का आदेश ‘‘त्रुटिपूर्ण, कानूनी तौर पर गलत और मौजूदा सबूतों के उलट’’ था ।

उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट ने इस बात पर गौर नहीं किया कि लोगों को मारने की न तो सलमान की मंशा थी और न ही उन्हें जानकारी थी कि लापरवाही से गाड़ी चलाने से एक व्यक्ति मौत हो जाएगी और चार लोग जख्मी हो जाएंगे ।

28 सितंबर 2002 को तड़के कथित तौर पर सलमान जो लैंड क्रूजर गाड़ी चला रहे थे उसने उपनगरीय बांद्रा में एक बेकरी के बाहर सो रहे कुछ लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गयी थी जबकि चार लोग जख्मी हो गए थे । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 19:58

comments powered by Disqus