हिट एंड रन:सलमान को फिलहाल राहत,सुनवाई टली

हिट एंड रन:सलमान को फिलहाल राहत,सुनवाई टली

हिट एंड रन:सलमान को फिलहाल राहत,सुनवाई टलीमुंबई : अभिनेता सलमान खान 2002 के हिट एण्ड रन मामले में सोमवार को सत्र अदालत में पेश नहीं हो सके। अदालत ने एक दस्तावेज दाखिल करने के लिये उनके वकील का आग्रह स्वीकार करते हुये सुनवाई आठ अप्रैल तक के लिये स्थगित कर दी ।

सलमान कल अमेरिका से लौटे थे और उम्मीद थी कि वह अदालत में पेश होंगे क्योंकि मामले में यह सुनवाई का पहला दिन था । इस मामले की सुनवाई पहले एक मजिस्ट्रेट की अदालत कर चुकी है । मामले की सुनवाई से एक दिन पहले लौटने पर मीडिया में अटकलें लगायी गयी थीं कि सलमान अदलात में पेश होंगे ।

सत्र न्यायालय के न्यायाधीश यू बी हेजिब ने कहा कि वह पहले बांद्रा मजिस्ट्रेट के आदेश को चुनौती देने वाली अभिनेता की अपील पर सुनवाई करेंगे । मजिस्ट्रेट ने सलमान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा दिया है जो कहीं अधिक गंभीर है और जिसमें दोष सिद्ध होने पर दस साल तक की सजा हो सकती है ।

सलमान के वरिष्ठ वकील अशोक मुंदरगी की तरफ से पेश हुए एक वकील पेश हुए और उन्होंने चुनिंदा दस्तावेज दायर करने के लिये कुछ समय मांगा और अदालत ने सुनवाई दो हफ्ते के लिये स्थगित कर दी ।

सलमान खान पर आरोप है कि 28 सितंबर 2002 में सलमान की तेज रफ्तार लैंड क्रूजर कार ने बांद्रा में फुटपाथ पर सो रहे 5 मजदूरों को कुचल दिया था। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी।

फिलहाल सलमान के खिलाफ धारा 304 के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस चल रहा है। इसके तहत दोषी पाए जाने पर अधिकतम 2 साल तक की सजा हो सकती है। लेकिन धारा 304(2) के तहत दोषी पाए जाने पर सलमान को 10 साल तक की सजा हो सकती है। सलमान ने बांद्रा कोर्ट के फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में याचिका दायर की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 11:26

comments powered by Disqus