Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 13:25

नई दिल्ली: इंदौर निवासी हिमांगिनी सिंह ने मिस एशिया पैसेफिक-2012 का ताज जीत लिया है। हिमांगिनी 12 साल में यह ताज जीतने वाली पहली भारतीय हैं। हिमांगिनी ने शनिवार को दक्षिण कोरिया के शहर बुसान में आयोजित फाइनल में भारत का परचम लहराया।
हिमांगिनी ने एक बयान में कहा कि यह किसी सपने के सच होने जैसा है। इसके लिए मैंने काफी मेहनत की थी। यह मेरे मेंटरों के अथक प्रयास का नतीजा है।हिमांगिनी से पहले मॉडल से अभिनेत्री बनीं दीया मिर्जा ने वर्ष 2000 में यह खिताब जीता था।
हिमांगिनी सिंह यादू इंदौर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में बीसीए की पढ़ाई कर रही हैं। वर्ष 2006 में हिमांगिनी को मिस इंदौर चुना गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 13:25