`हिम्मतवाला` के लिए लूट मचेगी : साजिद-Sajid guarantees ticket crunch for `Himmatwala`

हिम्मतवाला` के लिए लूट मचेगी : साजिद

हिम्मतवाला` के लिए लूट मचेगी : साजिदमुंबई: बॉलीवुड निर्देशक साजिद खान का दावा है कि उनकी आने वाली फिल्म `हिम्मतवाला` के प्रदर्शन के शुरुआती तीन दिनों तक दर्शकों के लिए टिकट पाना आसान नहीं होगा। साजिद द्वारा निर्मित 1983 की सुपरहिट फिल्म `हिम्मतवाला` की रीमेक जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है।

साजिद ने सोमवार को रिएलिटी डांस कार्यक्रम `नच बलिये` के लांच पर कहा, "हम फिल्म के बारे में प्रेस कांफ्रेंस में बात करेंगे। आपको फिल्म `हिम्मतवाला` जरूर देखनी चाहिए।"

`नच बलिये` में जज की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि रिएलिटी शो देखने वाला हर दर्शक अनुभवी जज होता है। मैं बहुत बड़ा जज नहीं हूं लेकिन मैं खुद को दर्शकों का प्रतिनिधि मानता हूं।" (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 15:50

comments powered by Disqus