`हिम्मतवाला` के सेट पर संजय ने अजय को किया हैरान-Sanjay Dutt’s surprise visit to the ‘Himmatwala’ shoot in Hyderabad!

`हिम्मतवाला` के सेट पर संजय ने अजय को किया हैरान

`हिम्मतवाला` के सेट पर संजय ने अजय को किया हैराननई दिल्ली : साजिद खान की फिल्म `हिम्मतवाला` के कलाकार हाल ही में शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थे और ये सभी उस वक्त आश्चर्य में पड़ गए, जब उन्होंने सेट पर संजय दत्त को देखा। संजय, अपने मित्र अजय देवगन से मिलने पहुंचे थे। संजय भी पास में ही शूटिंग कर रहे थे और वह `ताकी ओ ताकी` गाने की शूटिंग के दौरान खास कर अजय के नृत्य को देखने पहुंचे थे।

संजय ने कहा, "अजय और हम भाई जैसे हैं, मैं रामोजी फिल्म सिटी में `पुलिसगिरी` की शूटिंग कर रहा हूं और इस दौरान मैंने शूटिंग से छुट्टी ली, क्योंकि मैं अजय को `ताकी ओ ताकी` पर नृत्य करते देखना चाहता था।"

`हिम्मतवाला` फिल्म के एक करीबी सूत्र के मुताबिक उन्होंने अजय और तमन्ना के नृत्य का आनंद उठाया। शूटिंग के बाद अजय और संजय को एक दूसरे के साथ हसी मजाक और नृत्य करते हुए भी देखा गया ।

यूटीवी मोशन पिक्च र्स और पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही `हिम्मतवाला` 29 मार्च को प्रदर्शित होगी। यह 1983 में इसी नाम से बनी सफल फिल्म का नया संस्करण है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 13:51

comments powered by Disqus