‘हिम्मतवाला’ में पांच भाषाएं बोलेंगे अजय देवगन--Ajay Devgn to speak in 5 languages in `Himmatwala`

‘हिम्मतवाला’ में पांच भाषाएं बोलेंगे अजय देवगन

‘हिम्मतवाला’ में पांच भाषाएं बोलेंगे अजय देवगन मुंबई : बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अभिनेता अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में पांच अलग अलग भाषायें बोलते नजर आयेंगे। साजिद खान की रिमेक फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के एक विशेष दृश्य में देवगन बंगाली, गुजराती, मराठी, पंजाबी और तमिल बोलते दिखाई देंगे। साजिद ने कहा, ‘‘अजय देवगन ने फिल्म के एक विशेष दृश्य में पांच भाषायें बोली हैं। इस दृश्य में फिल्म की एक मुख्य किरदार तमन्ना देवगन की पिटाई के लिये कुछ गुंडो से कहती है। ये गुंडे पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र और बंगाल से ताल्लुक रखते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लड़ाई के दौरान ये गुंडे अपनी भाषा में अजय देवगन को चुनौती देते हैं जहां अभिनेता गुंडों की मातृ भाषा में उन्हें जवाब देते हैं। यह केवल एक शब्द नहीं है बल्कि पूरा संवाद है।’’ साजिद ने बताया कि इन भाषाओं के उच्चारण को समझने के लिये अजय देवगन ने विशेष प्रशिक्षण लिया था। यह फिल्म 29 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 18:15

comments powered by Disqus