Last Updated: Monday, February 4, 2013, 21:02

जोधपुर : राजस्थान में काले हिरण के शिकार मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सोमवार को अदालत में पेश नहीं हुए। सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि पहले से तय शूटिंग के कार्यक्रमों की वजह से उनके मुवक्किल 1998 के इस मामले में अदालत में पेश नहीं हो सके।
सारस्वत ने कहा कि हमने अदालत में आज अर्जी दायर कर शूटिंग के सिलसिले में व्यस्त रहने के आधार पर उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट देने की मांग की है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत को सलमान और इस मामले में सह-आरोपी सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम और दो अन्य पर लगाए गए नए आरोप पढ़कर सुनाने थे।
गौरतलब है कि हिंदी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान जोधपुर के कंकनी गांव में उन्होंने कथित तौर पर संरक्षित काले हिरण का शिकार किया था। इस मामले पर अगली सुनवाई अब 23 मार्च को होगी। सलमान वन्यजीव सुरक्षा कानून की धारा 51 जबकि अन्य अभियुक्त इस कानून की धारा 52 के तहत आरोपित किए गए हैं । आईपीसी की धारा 149 (गैर-कानूनी तरीके से इकट्ठा होना) के तहत भी सभी के अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 21:02