हीरो बनना चाहते हैं गायक दलेर मेंहदी

हीरो बनना चाहते हैं गायक दलेर मेंहदी

हीरो बनना चाहते हैं गायक दलेर मेंहदीमुंबई: गायक दलेर मेंहदी का कहना है कि वह एक अभिनेता बनने का सपना देखते हैं, लेकिन यह बहुत महंगा काम है। उन्होंने अपने बेटे गुरदीप को हाल ही में फिल्म `मेरी शादी कराओ` से बॉलीवुड में उतारा है। दलेर (45 वर्ष) ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, मैं भी अभिनेता बनना चाहता हूं लेकिन इसके लिए मुझे बड़े निर्माता और निर्देशक की जरूरत है।

उन्होंने कहा, यह सम्भव नहीं है कि मैं अपनी फिल्म के चार गीत मुफ्त में गाऊं , फिल्म के पोस्टर के लिए निर्माता को पैसा दूं और प्रचार के लिए इधर-उधर जाऊं। मैं यह सब नहीं कर सकता।

दलेर ने बताया, बहुत समय पहले मैं फिल्म निर्देशक राहुल रवैल साब की फिल्म `कुछ खट्टी कुछ मीठी` में काजोल के साथ काम करने से मना कर चुका हूं क्योंकि मुझे कहानी में जान नहीं लगी थी। अगर अब कोई दिलचस्प कहानी आती है, तो मैं निश्चित रूप से काम करूंगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 19:35

comments powered by Disqus