`हीरोइन` का पोस्टर हॉलीवुड एल्बम से चोरी की गई!

`हीरोइन` का पोस्टर हॉलीवुड एल्बम से चोरी की गई!

`हीरोइन` का पोस्टर हॉलीवुड एल्बम से चोरी की गई!ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर की निर्माणाधीन फिल्म `हीरोइन` एक बार फिर विवादों में आ गई है। यह विवाद करीना के उस पोस्टर को लेकर है जो कुछ ही दिन पहले जारी हुआ है।

यह आरोप लगा है कि यह पोस्टर हॉलीवुड की नकल है। कहा जा रहा है कि फिल्म का एक पोस्टर मशहूर अमेरिकी गायिका मारिया कैरे के एलबम `द इमैंसपेशन ऑफ मिमी` के प्रचार फोटो की नकल है। इस पोस्टर में करीना उसी अंदाज में बिस्तर पर लेटी हैं जैसे कैरे अपने प्रचार पोस्टर में हैं। दोनों पोस्टरों में सिर्फ अंतर उनके मूड को लेकर है। मारिया केरे मुस्कुरा रही है तो करीना गंभीर मूड में दिख रही है। करीना का यह पोस्टर इंटरनेट पर हिट हो चुका है और इसकी काफी तारीफ हो रही है।

कैरे के लिए ये फोटोशूट मशहूर फोटोग्राफर डेविड लॉचैपले ने किया था, जो ब्रिटनी स्पीयर्स, हिलेरी क्लिंटन, डेविड बेकहम और मुहम्मद अली के लिए भी फोटोशूट कर चुके हैं। जबकि करीना के लिए यह पोस्टर किसी भारतीय डिजायनर कंपनी ने तैयार किया है। इस मामले पर अभी तक ना तो मधुर ने कुछ कहा है और ना ही करीना ने कोई प्रतिक्रिया दी है।

First Published: Thursday, July 26, 2012, 07:53

comments powered by Disqus