'हीरोइन' की सिर्फ ड्रेस 1.20 करोड़ की - Zee News हिंदी

'हीरोइन' की सिर्फ ड्रेस 1.20 करोड़ की


करीना कपूर

मुंबई. फिल्म 'हीरोइन' में मुख्य रोल निभा रही अभिनेत्री करीना कपूर के लिए 130 से ज्यादा ड्रेस डिजाइन किए जा रहे हैं. फिल्म में उन्हें ग्लैमरस दिखाने के लिए उनकी ड्रेसेस पर भारी रकम खर्च की जा रही है.

फिल्म से जुड़े एक सदस्य का कहना है कि करीना फिल्म में 130 से ज्यादा ड्रेस पहनेंगी और इसके लिए 1.20 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. 'हीरोइन' के लिए प्रसिद्ध डिजाइनर मनीष मल्होत्रा इन दिनों ड्रेस डिजाइन करने में जुटे हुए हैं. खबर है कि कुछ दिनों बाद करीना इन्हीं ड्रेस को पहनेंगी.

इससे पहले 'हीरोइन' के लिए ऐश्वर्या राय को चुना गया था और उनके लिए भी बहुत सारी ड्रेस डिजाइन कर ली गई थी. लेकिन ऐन वक्त पर उनके फिल्म से अलग होने पर ‘हीरोइन’ के निर्माता को नुकसान उठाना पड़ा. प्रेग्नेंसी की वजह से ऐश्वर्या राय ने 9 दिन की शूटिंग के बाद फिल्म छोड़ दी और उनकी जगह करीना को ररखा गया.

फिल्म को प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर बना रहे हैं और इसमें करीना कपूर के साथ अर्जुन रामपाल नजर आएंगे. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 27, 2011, 13:56

comments powered by Disqus